Free Jio Air Fiber 5g: अब सभी जिओ यूजर्स के फ्री चलेगा 5g इंटरनेट जानें संपूर्ण प्रक्रिया

Free Jio Air Fiber 5g: अब से किसी को भी घर पर इंटरनेट उपयोग करने के लिए किसी पारंपरिक राउटर या फाइबर केबल पर निर्भर रहने की कोई आवश्यकता नहीं है, बल्कि अब आप जियो एयरफाइबर टेक्नोलॉजी की मदद से बिना सेटअप के भी इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। जिओ ने हाल ही में जियो एयर फाइबर लॉन्च किया है। यह एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस बिना ऑप्टिकल फाइबर के 5G इंटरनेट ऑफर करता है।

इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमें आप 5G इंटरनेट का लुफ्त उठा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में Free Jio Air Fiber 5g की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करवाई गई है।

Free Jio Air Fiber 5g
Free Jio Air Fiber 5g

Free Jio Air Fiber 5g 2024 Plans Booking Price

Jio Air Fiber 5G जिओ लॉन्च किया है जिसमें आप कंपनी द्वारा नई इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाई गई है जिसमें आपको 30Gpps हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। यह एक जियो और फाइबर एक फिक्सड वायरलेस एक्सेस डिवाइस है। यह एक हॉटस्पॉट की भांति कार्य करेगा। Free Jio Air Fiber 5g जिसमें आपको 5G इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी।

Free Jio Air Fiber 5g 2024 Plans Booking Online

जियो एयर फाइबर डिवाइस में जिओ कंपनी की ओर से 4 तरह के रिचार्ज प्लान लॉन्च किए गए हैं जिसमें पहला 599 दूसरा 899, तीसरा 1199 तथा 2499 रुपए के आते हैं। इन प्लांट्स में 550 डिजिटल चैनल के साथ OOT Apps का सब्सक्रिप्शन भी साथ उपलब्ध होता है, Free jio air fiber 5g 2024 plans booking app जियो एयर फाइबर वायरलेस इंटरनेट सर्विस की सुविधा देश के लगभग सभी राज्यों में उपलब्ध हो चुकी है।

Jio Air Fiber 5g Launch Date in India

जियो और फाइबर सेवा को पहले कुछ ही शहरों में रोल आउट किया गया था, लेकिन हाल ही में देश के कुल 265 से अधिक शहरों में इसका कनेक्शन लिया जा सकता है। Jio Air Fiber Installations Cost यह क्षेत्र में ज्यादा जिओ एयर फाइबर की सेवा देश के उन क्षेत्रों में ज्यादा कार्य करेगी, जहां पर कंपनी का ब्रॉडबैंड केवल आधारित नेटवर्क नहीं पहुंच सकता है, और जिओ फाइबर सेवाएं उपलब्ध नहीं है।

जिओ एयर फाइबर कनेक्शन देने के लिए एक इनडोर और एक आउटडोर यूनिट लगाई जाती है। आउटडोर यूनिट को खुले में छत पर तथा दूसरा यूनिट ऑफिस या घर के अंदर लगाया जाता है। Jio Air Fiber New Connection यह एक केबल का रूप होता था, Free Jio Air Fiber 5g लेकिन अभी जिओ की ओर से बिना वायर के डिवाइस लॉन्च किया गया है। जिसमें किसी भी सेटअप की आवश्यकता नहीं होती है।

Free Reliance Jio Air Fiber Availability 2024

जियो और फाइबर सर्विस देश के अधिकांश राज्य में इसका संचालन किया जा रहा है Jio Air Fiber 5g plans hindi price जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद तथा बेंगलुरु आदि ऐसे कई शहर हैं, जिनमें जियो एयर फाइबर को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से बुक किया जाता है। Jio Air Fiber Booking आप इसकी बुकिंग मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देकर भी या जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 60008-60008 पर मिस कॉल देकर बुक कर सकते हैं।

जिओ एयर फाइबर की कीमत क्या है

रिलायंस जिओ की ओर से एयर फाइबर लॉन्च किया गया है। jio air fiber 5g price in india जिसमें अलग-अलग प्लांस उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसमें उपभोक्ता अपने पसंदीदा प्लांस का चुनाव करके 5G इंटरनेट सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह एक ऐसा डिवाइस है। Free Jio Air Fiber 5g जिसमें किसी केवल की आवश्यकता नहीं होती है, एक वायरलेस डिवाइस है।

Jio Air Fiber 5g Plans Hindi Monthly/Jio Air Fiber Plan 599 RS

  • इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए की वैलिडिटी मिलती है।
  • इस प्लान में आपको 30 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है।
  • कुल डाटा 1000 GB डेटा का लाभ प्राप्त होगा।
  • इसके अतिरिक्त इसमें आपको बहुत सारे ओटीटी एप्स मिलेंगे जैसे– Disney+Hotstar, Sony live, Zee5, JioCinema, Sun NXT, Discovery+ इत्यादि।

Jio Air Fiber Plan 899 RS

  • 899 रुपए प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • इस प्लान में आपको 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेंगी।
  • प्लान में कुल 1000 GB डेटा।
  • इसके अतिरिक्त इसमें भी आपको बहुत सारे ओटीटी एप्स मिलेंगे जैसे – Disney+Hotstar, Sony live, Zee5, JioCinema, Sun NXT, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, EPIC ON इत्यादि।

Jio AirFiber Max Plans 2024

Jio Air Fiber Plan 1499

  • इसमें आपको 30 दिनों के लिए प्लान की वैलिडिटी मिलती है।
  • स्पीड की बात करें तो इस प्लान में 300 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है।
  • 30 दिनों में 1000 GB डेटा।
  • इसके अतिरिक्त इसमें आपको बहुत सारे ओटीटी एप्स मिलेंगे जैसे – Netflix-Basic, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now इत्यादि।

Jio Air Fiber Plan 2499 RS

  • इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • इस प्लान में आपको 500 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है।
  • इस प्लान में 30 दिनों में 1000 GB डेटा।
  • इसके अतिरिक्त इसमें आपको बहुत सारे ओटीटी एप्स मिलेंगे जैसे – Netflix-Standard, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now इत्यादि।

Jio AirFiber vs Airtel Xstream AirFiber: प्लान की कीमत और स्पीड

नए जियो एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान पेश किए हैं। जिसमें एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, जो 30Mbps और 100Mbps स्पीड के हैं। Free Jio Air Fiber 5g इन प्लान की शुरुआती कीमत 599 रुपये है। इस प्लान के साथ 30 एमबीपीएस स्पीड से इंटरनेट मिलता है।

इस इंस्टॉलेशन सर्विस पर 1,000 रुपये का चार्ज लगता है, लेकिन यदि ग्राहक वार्षिक प्लान लेते हैं, तो इंस्टॉलेशन चार्ज फ्री हो जाता है। वहीं 100 mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 899 रुपये और 1199 रुपये है। सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट एप और नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम एप्स भी मिलेंगे।

Reliance Jio Air Fiber Availability

Jio AirFiber को कंपनी ने फिलहाल 8 मेट्रो शहरों में लॉन्च किया है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है। इसमें होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस मिल रही हैं। Free Jio Air Fiber 5g कंपनी ने Jio Air Fiber 5g Plans को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल रिलायंस जिओ ने 8 शहरों में ही जिओ फाइबर लॉन्च किया है, Jio Air Fiber 5g Plans धीरे-धीरे सभी शहरों में जियो और फाइबर शुरू हो जाएगा।

Also Read:- Aadhar Card Per Loan Kaise Len: घर बैठे आधार कार्ड से 50,000 का लोन प्राप्त करें

Reliance Jio Air Fiber Plan In Hindi

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मुताबिक जियो एयरफाइबर शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी और अपने अन्य समाधान के जरिये लाखों घरों को विश्व स्तरीय डिजिटल मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड की पेशकश करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले महीने कंपनी की 46वीं एन्युअल जनरल मीटिंग (RIL 46th AGM) में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के मौके पर जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने क एलान किया था।

उसी एलान के मुताबिक 19 सितंबर 2023 को रिलायंस जिओ ने एयर फाइबर 5G डिवाइस लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की उपलब्धता फिलहाल 8 शहरो में है। धीरे-धीरे इस डिवाइस की उपलब्धता सभी से शहरों में की जाएगी।

Official Websitejio.com
Air Fiber BookingClick Now
Join TelegramChannel Link
WhatsAppGroup Link

जिओ एयरफाइबर में क्या क्या मिलता है?

जियो एयर फाइबर वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। जिसमें 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हाईस्पीड इंटरनेट ऑफर किया जाता है। इससे 1Gbps की स्पीड पर हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

क्या जिओ फाइबर वायरलेस है?

आप JioFiber के साथ वाई-फाई का उपयोग कर पाएंगे। क्योंकि Jio Home गेटवे वाई-फाई को सपोर्ट करता है। Free Jio Air Fiber 5g यदि आपने JioFiber सेवा के तहत होम गेटवे का विकल्प चुना है जो वाई-फाई का समर्थन नहीं करता है।

क्या जिओ फाइबर 6 महीने के लिए फ्री है?

जियो फाइबर का यह प्लान 699 रुपये है। 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको इस प्लान के लिए 4194 रुपये + जीएसटी देना होगा। Free Jio Air Fiber 5g इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को फ्री में 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी ऑफर कर रही है।

जिओ एयरफाइबर की लिमिट कितनी है?

Jio ने उन AirFiber उपयोगकर्ताओं के लिए डेटा बूस्टर पेश किया है जिनकी 1TB मासिक डेटा सीमा समाप्त हो गई है। बूस्टर प्लान 101 रुपये से शुरू होते हैं, जो 100GB से 1000GB तक अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा प्रदान करते हैं।

हेलों दोस्तों, मेरा नाम धर्म सिंह चौधरी है। मुझे विभिन्न केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लिखना पसन्द है। यहां से आप सरकारी योजनाओं और फाइनेसियल या लोन से जुडी सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1 thought on “Free Jio Air Fiber 5g: अब सभी जिओ यूजर्स के फ्री चलेगा 5g इंटरनेट जानें संपूर्ण प्रक्रिया”

Leave a Comment