Post Office RD Scheme: RD Scheme में निवेश करें और पाएं 56,860 रुपए का ब्याज, जाने नियम और लाभ

Post Office RD Scheme पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल की है। और इस योजना मे निवेश धारकों को 6.7% का ब्याज मिल रहा है। अगर आप कोई लोन लेकर कोई काम करने का सोच रहे हैं, तो Post Office RD Scheme के द्वारा भी लोन की सुविधा मिलती है।

यदि आप किसी निजी कंपनी में निवेश करने की सोच रहे है। तो पहले पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश योजना के बारे जानकारी ले ताकि आपको अन्य कंपनियों से ज्यादा ब्याज दर और सुलभ लॉन सुविधा प्राप्त हो सके। आज के लेख माध्यम से पोस्ट ऑफिस की रैकिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है।

Post Office RD Scheme

Post Office Rd Scheme 1,000 Per Month प्राप्त करे

सभी वर्गीय परिवार अपनी महीने की सैलरी से छोटी बचत को post office RD Scheme me निवेश करके बाद में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। निवेश पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाला Post Office RD Scheme आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Post Office RD Scheme के माध्यम से आप सेविंग स्कीम को शुरू कर सकते हो। सरकार के द्वारा दी पोस्ट ऑफिस के जरिए कई सारी छोटी स्कीम चलाई जा रही है। इसमें बहुत से निवेशकों को लाभ प्राप्त हुआ हैं। Post Office RD Scheme इन सेविंग योजनाओं में आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिल जाता है।

अगर सरकारी बजट योजना में निवेश करने का सोच रहे हो तो स्मॉल सेविंग स्कीम का अच्छा ऑप्शन है सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए कई स्मॉल सेविंग स्कीम चल रही है इन स्कीमों में गारंटी रिटर्न मिलता है।

Post Office Rd Scheme in Hindi Details

भारत सरकार ने 29 सितंबर को इस स्कीम में निवेश करने वाले लोगो की जमा राशी पर मिलने वाले ब्याज की दर बढ़ा दी है जिससे अब 6.5 % से बढ़ाकर 6.7 % हो गई है। इसमें निवेश के लिए इसमें निवेश करने की न्यूनतम अवधि 5 साल तक की रहेगी।। इस योजना में निवेश करने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं Post Office RD Scheme के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए ऑफिशल वेबसाइट इंडिया पोस्ट ऑफिस पर जा सके हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें:- PM Svanidhi Loan Yojana: 10,000 से 50,000 तक का लोन तुरन्त यहां से करें प्राप्त, लोन योजना शुरू

Post Office RD Scheme लोन लेने के लिए नियम–कानून

1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक 5 साल की Post Office RD Scheme पर 6.5 फीसदी की जगह 6.7 फीसदी सालाना ब्याज म में ₹5000 निवेश करने पर इतना मिलेगा रिटर्न अगर अगर आप हर माह 5000 जमा करते हो तो 1 साल में आपके अकाउंट में ₹60000 जमा हो जाएंगे। Post Office RD Scheme से 5 साल में आपके ₹3 लाख जमा हो जाएंगे इस राशि पर आपको दी गई ब्याज दर के हिसाब से पैसा मिलेगा।

  • 5 साल में जमा 3 लाख की राशि पर 6.7% ब्याज दर के हिसाब से 56,860 ब्याज के रूप में मिल जाएंगे।
  • इस तरह से आपको कुल 35,6830 रुपया मिलेंगे।
  • 5 साल में आपको कुल निवेश एक लाख 80 हजार रुपए होगा पोस्ट ऑफिस आरडी गणना के मुताबिक नहीं ब्याज दरों मिल रहा है सरकार ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस RD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था।
  • पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में कितना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा । की जानकारी नीचे बताई गई है।
  • पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीके मुताबिक आपको 34097 रुपए ब्याज दर के तौर पर मिलेंगे आपको कुल 214097 रूपया मिलेंगे।

Post Office Rd Scheme Ranking Deposit Chart

निवेशकों का रैकिंग डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज पर 10% का TDS कट जाता है। Post Office RD Scheme पर 1 महीने का ब्याज को ₹10000 ज्यादा मिलता है।तो उसमें TDS कट जाता है वर्तमान में वित्त मंत्रालय ने 5 साल वाली पोस्ट ऑफिस रैकिंग स्कीम की ब्याज दर में बदलाव किया गया है और बाकी योजनाओं पर ब्याज दरें पहले वाली लागू है।

Post Office Rd Scheme Latest Insterest Rate

रैकिंग डिपॉजिट योजना में अगर आप हर साल 6,000 रुपये मतलब प्रत्येक महीना में 200 रुपये की राशि जमा करते हैं, तो 90 माह बाद यानि 7.5 साल बाद आपको 6 लाख 76 हजार रुपये से भी ज्‍यादा की रकम मिलेगी। यदि आप हर महीने 6,000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में आप 72 हजार रुपये जमा करेंगे।

ऐसे ही आपको 90 माह या 7.5 साल तक निवेश करते हो तो, इस योजना में आप 5 लाख 40 हजार रुपये निवेश के रूप में जमा करेंगे। इसके बाद स्‍कीम के मैच्योर होने पर आपको रिटर्न के रूप में 1,36,995 रुपये मिलेंगे। इस स्कीम का सबसे बङा लाभ यहीं है की आपको कम निवेश पर अधिक मुनाफा मिलेगा |

Post Office Rd Scheme Impotant Links

Official Websiteindopost.gov.in
Telegram ChannelJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Which Scheme Is Best In Post Office Scheme?

Post Office Deposit Account-6.9%(1yr), 7%(2yr). 7.5%(5yr)

Post Office Rd Scheme में Pension Insterest Rate?

8.0% W.e.f January 01,2023 है

हेलों दोस्तों, मेरा नाम धर्म सिंह चौधरी है। मुझे विभिन्न केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लिखना पसन्द है। यहां से आप सरकारी योजनाओं और फाइनेसियल या लोन से जुडी सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment